धूमधाम से मनाई गई Budhakedar की कैलापीर दिवाली, बहुत पुराने युद्ध से जुड़ी है मान्यताएं...Punjabkesari TV
1 hour ago #diwali #budhakedar #tehrigarhwal
टिहरी जिले के पवित्र बूढ़ा केदार क्षेत्र में इन दिनों दिव्यता और ऐतिहासिक परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. कार्तिक माह की दीपावली के ठीक एक महीने बाद यहा मंगसीर की दीवाली,स्थानीय भाषा में कहें तो मंगसीर बग्वाल मनाने की परंपरा है,जिसकी आजकल यहां रौनक देखने को मिल रही है.