Captain साहब को सलाम: सीमित संसाधनों के बीच बड़ा सपना पूरा, Youth India Academy से निकले 55 AgniveerPunjabkesari TV
48 minutes ago #YouthIndiaAcademy #AgniveerRecruitment #IndianArmy #ArmySelection #Bageshwar
पहाड़ के युवाओं को अनुशासन, सही दिशा और बेहतर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से साल 2017 में बनी यूथ इंडिया एकेडमी ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। सेवानिवृत्त कैप्टन नारायण सिंह द्वारा निःशुल्क चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण केंद्र ने इस वर्ष आर्मी अग्निवीर भर्ती में 55 से ज्यादा युवाओं का चयन कराकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।