घास लेने जंगल गई महिला पर bear ने किया हमला, खून से लथपथ महिला ने रातभर जंगल में ऐसे बचाई अपनी जानPunjabkesari TV
38 minutes ago #chamolinews #BearAttack #PokhriBlock #HumanWildlifeConflict
#WildlifeAttack
उत्तराखंड में भालू का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है...;पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली हर जिले से भालू के हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। अब चमोली के पोखरी ब्लॉक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...;जहां भालू ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला के सिर पर गंभीर चोटें हैं, चेहरे को भालू ने बुरी तरह नोंच दिया है...;मंजर इतना भयावह था कि हम उनकी तस्वीर आपको नहीं दिखा सकते।