रुड़की में किसानों के खिले चेहरे, इब्राहिमपुर मसाई में डीएम के आदेश पर शुरू हुई चकबंदी पैमाइशPunjabkesari TV
1 hour ago #Roorkeenews #Ibrahimpurmasaivillage #consolidation #landmeasurement
रुड़की के इब्राहिमपुर मसाई गांव में किसानों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार रंग लाई। जिला अधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के बाद चकबंदी विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर चकबंदी पैमाइश की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसीओ के नेतृत्व में विभागीय अमला किसानों के चकों की नियम अनुसार पैमाइश कर रहा है ताकि खतौनी में सही दर्ज हो और किसानों को उनके हिस्से की जमीन पर वास्तविक कब्जा मिल सके। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया है...;