खतरनाक... पहाड़ों की तरफ बढ़ने लगा दिल्ली का जहर! देहरादून का AQI करीब 300 के पासPunjabkesari TV
1 hour ago #DehradunPollution #AQIAlert #UttarakhandAirQuality #AirPollution #HealthAlert
देशभर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का असर अब देहरादून में भी साफ दिख रहा है.. अपनी स्वच्छ आबोहवा के लिए पहचान रखने वाला देहरादून की वायु आजकल बेहद खराब हो गईं है। राजधानी दून में बुधवार इस साल का अब तक सबसे प्रदूषित दिन रहा है..उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक में मंगलवार का एक्यूआई 294 दर्ज किया गया। पीएम 2.5 का स्तर 119.83 और पीएम 10 का स्तर 134.11 दर्ज किया गया। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार देहरादून का एक्यूआई 299 दर्ज किया गया। सीपीसीबी ने भी प्रदूषण का मुख्य कारण पीएम 2.5 और पीएम 10 का बढ़ा हुआ स्तर माना है। मंगलवार को काशीपुर का एक्यूआई 128 और ऋषिकेश का 85 दर्ज किया गया था । जो सेहत के लिए बेहद अस्वस्थ है ।