जेल जाने के बाद भी नहीं सुधरा आरोपी, छूटने के कुछ दिन बाद ही सोसाइटी में खड़ी गाड़ियों में लगाई आगPunjabkesari TV
6 hours ago #Udhamsinghnagarnews #Criminalsareemboldened #Raviyadav #Vehiclesfire #Udhamsinghnagarpolice
ऊधम सिंह नगर जिले में ऑपरेशन लंगड़ा अभियान के बावजूद अपराधियों के हौसले कम नहीं हुए हैं। ताज़ा मामला रुद्रपुर की सामिया लेक सिटी का है, जहां कार सवार युवक रवि यादव ने बीते दिन अपने दोस्तों के साथ मिलकर सोसाइटी में खड़ी दो स्कूटी और एक बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। सोसाइटी के लोगों की सतर्कता की वजह से आग बेकाबू होने से पहले काबू पा ली गई, नहीं तो यह घटना और बड़े हादसे में बदल सकती थी।