uttarakhand

Roorkee: पिरान कलियर में बिजली चोरी का भंडाफोड़, दो दर्जन लोगों पर कार्रवाईPunjabkesari TV

4 hours ago

#Roorkeenews #electricitytheft #powerdepartment #Vigilanceaction #Powertheft

रुड़की के पिरान कलियर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वालों पर अब नकेल कसनी शुरू हो गई है... विद्युत विभाग और देहरादून से पहुँची विजिलेंस की संयुक्त टीम ने यहाँ ताबड़तोड़ छापेमारी कर तकरीबन दो दर्जन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की है, अचानक हुई इस कार्रवाई से चोरी करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है...