haridwar में हाथी पर भीड़ का तांडव, सेल्फी और वीडियो के चक्कर में लगी जान की बाजी!Punjabkesari TV
11 days ago #Haridwar #ElephantAttack #WildElephant #ElephantSelfie #CrowdChaos #WildlifeProtection #ElephantSafety
हुड़दंग मचाकर हरिद्वार में हाथी को परेशान करने वाले इन लोगो के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत ऐसी हरकत शिकार करने की श्रेणी में आती है। सीतापुर की गलियों में आए जंगली हाथी को इन बेअक्ल लोगो ने न केवल परेशान किया बल्कि सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान भी जोखिम में डाली।