uttarakhand

Nainital में कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, पुलिस मौजूदगी में चली गोली, मारपीट का वीडियो वायरलPunjabkesari TV

1 month ago

Nainital में कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, पुलिस मौजूदगी में चली गोली, मारपीट का वीडियो वायरल

#Nainital #firinginciden #Kaladhungifiring #Nainitalpolice #lawandorder #viralvideo #Nyaganv

नैनीताल जिले में पिछले कई महीनों से कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं..जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुई अराजकता, किडनैपिंग जैसी घटनाओं के बाद अब एक और घटना कालाढूंगी क्षेत्र से सामने आई है..दरअसल, कालाढूंगी के नया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान मारपीट और गोली चलने की घटना हुई...चौंकाने वाली बात यह है कि यह सारी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई..गोली चलने के समय मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन घटना को रोकने में वह असमर्थ रही..

NEXT VIDEOS