Tehri के Gangi में दिखा आस्था और परंपरा का संगम… सैकड़ों भेड़ों ने की सोमेश्वर महादेव की परिक्रमा, जानिए मान्यताPunjabkesari TV
1 day ago Tehri के Gangi में दिखा आस्था और परंपरा का संगम...; सैकड़ों भेड़ों ने की सोमेश्वर महादेव की परिक्रमा, जानिए मान्यतादेवभूमि उत्तराखंड के टिहरी जिले के सीमांत गंगी गांव में सदियों पुरानी परंपरा के तहत भेड़ कौथिग मेले का आयोजन किया गया।गंगी गांव के प्राचीन सोमेश्वर महादेव मंदिर में लगने वाले इस मेले की खासियत है कि यहां हजारों भेड़-बकरियां मंदिर की परिक्रमा करती हैं ,पौराणिक मान्यता है कि सोमेश्वर देवता साल भर पशुपालकों और उनके पशुओं की रक्षा करते हैं और गांव की खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं। हर तीसरे और पांचवें साल लगने वाला यह अनोखा भेड़ कौथिग मेला आज भी आस्था और संस्कृति का प्रतीक बना हुआ है।