जाको राखे साईंया, मार सके न कोय… मलबे से 16 घंटे बाद जिंदा निकला kunwar singhPunjabkesari TV
3 hours ago चमोली के नंदानगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। गुरुवार रात बादल फटने से मची तबाही में कुंवर सिंह का मकान मलबे में दब गया।कुंवर सिंह 16 घंटे तक मलबे में फंसे रहने के बाद भी जिंदा बच गए। राहत-बचाव दल की कड़ी मेहनत और लोगों के जयकारों ने इस चमत्कार को और यादगार बना दिया।कुंवर सिंह की पत्नी और दोनों बच्चे अभी भी लापता हैं, और रेस्क्यू टीम लगातार उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। देखें पूरा वीडियो और जानें कैसे यह कहावत “जाको राखे साईंया, मार सके न कोय” आज सच साबित हुई।
चमोली के नंदानगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। गुरुवार रात बादल फटने से मची तबाही में कुंवर सिंह का मकान मलबे में दब गया।कुंवर सिंह 16 घंटे तक मलबे में फंसे रहने के बाद भी जिंदा बच गए। राहत-बचाव दल की कड़ी मेहनत और लोगों के जयकारों ने इस चमत्कार को और यादगार बना दिया।कुंवर सिंह की पत्नी और दोनों बच्चे अभी भी लापता हैं, और रेस्क्यू टीम लगातार उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। देखें पूरा वीडियो और जानें कैसे यह कहावत “जाको राखे साईंया, मार सके न कोय” आज सच साबित हुई।