uttarakhand

युवक को पीटा जा रहा था और उत्तराखंड सरकार के मंत्री गणेश जोशी तमाशबीन बने रहेPunjabkesari TV

2 years ago

जुल्म करना और जुल्म होते देखना दोनों अपराध है.. युवक को पीटा जा रहा है और उत्तराखंड सरकार के मंत्री गणेश जोशी तमाशबीन बने है,.... पुलिस भी है..लेकिन कोई बचाने की जहमत नहीं कर रहा है.. सबके सामने युवक को पीटा जा रहा है.... जबकि मंत्री जी जिम्मेदारी है कि वो प्रदेश की जनता की हिफाजत करें.... बावजूद इसके युवक के पास कोई पहुंच तक नहीं रहा है... आखिर क्यों... क्यों मंत्री जी के मौजूद रहने के बाद भी कोई युवक को बचा नहीं रहा है....