New Year 2026 Celebration | जागेश्वर धाम में नए साल 2026 का जश्न | Happy New Year 2026Punjabkesari TV
1 hour ago उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित प्राचीन जागेश्वर धाम में नए साल 2026 के पहले दिन आस्था और भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला,,,,देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु और पर्यटक यहां नववर्ष का स्वागत करने पहुंचे,,,धाम में सुबह से ही भक्तों और पर्यटकों की लंबी कतारें लगी रही,,, जागेश्वर धाम लगभग 2500 साल पुराना है और इसमें 124 बड़े और छोटे मंदिर शामिल हैं,,,यह मंदिर समूह भगवान शिव को समर्पित है और इसे उत्तराखंड का पांचवां धाम तथा 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है,,,मंदिर की वास्तुकला केदारनाथ धाम से मिलती-जुलती है,,,जिसमें पत्थरों की बड़ी-बड़ी शिलाओं का इस्तेमाल किया गया है,,,नए साल के अवसर पर जागेश्वर धाम के प्रमुख मंदिरों में भगवान शिव, विष्णु, शक्ति और सूर्य देव की पूजा-अर्चना की गई,,,भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाकर दान-पुण्य किया और मां भगवती और भगवान शिव से सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की,,,दंडेश्वर मंदिर, चंडी का मंदिर, कुबेर मंदिर, मृत्युंजय मंदिर और नवग्रह मंदिर जैसे कई अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना में भाग लिया,,,,धाम में सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे,,,प्रशासन और मंदिर समिति ने साफ-सफाई, यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा,,,पर्यटकों ने प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए नववर्ष की शुरुआत भक्ति और उत्साह के साथ की,,,