आखिर कब तक लोग जान गंवाते रहेंगे? टिहरी में हायर सेंटर ले जाते समय गर्भवती महिला की मौतPunjabkesari TV
2 hours ago #tehrigarhwal #Uttarakhand #HealthCrisis #MaternalDeath #PregnantWomen #RuralHealth #CHCBeleshwar #HealthcareFailure
आखिर कब तक उत्तराखंड की जनता बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से अपनी जान गंवाती रहेगी? आखिर कब सुधरेगी पहाड़ों में अस्पतालों की हालत? वे अस्पताल, जो कागज़ों पर तो चकाचक और पूरी सुविधाओं से लैस दिखते हैं, लेकिन हकीकत में हाल बेहाल मिलती है...;यही सवाल इसलिए फिर उठ खड़े हुए हैं, क्योंकि टिहरी के भिलंगना ब्लॉक में मंगलवार को स्वास्थ्य सेवाओं की कमी एक और गर्भवती महिला की जान ले गई। दो महीने में यह तीसरी गर्भवती महिला की मौत है, जिसने पूरे स्वास्थ्य सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है।