uttarakhand

Tehri में देश का पहला वेरिएबल पम्प स्टोरेज प्लांट जल्द होगा तैयार, अंतिम चरण में कामPunjabkesari TV

1 hour ago

#TehriPSP #TehriDam #THDC #HydroPower #GreenEnergyIndia #RenewableEnergy #IndiaPowerSector

ऊर्जा क्षेत्र में भारत एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाने जा रहा है। देश का पहला वेरिएबल पम्प स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) टिहरी अब लगभग तैयार है, और इसकी शुरुआत न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत की ऊर्जा व्यवस्था को नई दिशा देने वाली है। 1000 मेगावाट की क्षमता वाली इस परियोजना की चार यूनिटों में से 250-250 मेगावाट की दो यूनिटें पहले ही राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़कर वाणिज्यिक उत्पादन दे रही हैं। जबकि बाकी दो यूनिटें भी दुनिया के शीर्ष विशेषज्ञों की निगरानी में अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। यानी बहुत जल्द टिहरी एक बार फिर देश की ऊर्जा रीढ़ को और मजबूत बनाने वाला है।

#TehriPSP #TehriDam #THDC #HydroPower #GreenEnergyIndia #RenewableEnergy #IndiaPowerSector

ऊर्जा क्षेत्र में भारत एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाने जा रहा है। देश का पहला वेरिएबल पम्प स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) टिहरी अब लगभग तैयार है, और इसकी शुरुआत न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत की ऊर्जा व्यवस्था को नई दिशा देने वाली है। 1000 मेगावाट की क्षमता वाली इस परियोजना की चार यूनिटों में से 250-250 मेगावाट की दो यूनिटें पहले ही राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़कर वाणिज्यिक उत्पादन दे रही हैं। जबकि बाकी दो यूनिटें भी दुनिया के शीर्ष विशेषज्ञों की निगरानी में अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। यानी बहुत जल्द टिहरी एक बार फिर देश की ऊर्जा रीढ़ को और मजबूत बनाने वाला है।