कहीं लैंडस्लाइड, तो कहीं धंस रही जमीन, घरों में भी आई दरारें, खतरे की जद में Rudraprayag का ये गांवPunjabkesari TV
3 hours ago कहीं लैंडस्लाइड, तो कहीं धंस रही जमीन, घरों में भी आई दरारें, खतरे की जद में Rudraprayag का ये गांव
कहीं लैंडस्लाइड, तो कहीं धंस रही जमीन, घरों में भी आई दरारें, खतरे की जद में Rudraprayag का ये गांव
कहीं लैंडस्लाइड, तो कहीं धंस रही जमीन, घरों में भी आई दरारें, खतरे की जद में Rudraprayag का ये गांव
#Rudraprayag #LandslideAlert #DisasterUpdate #VillageImpact #ReliefWork #BharatSinghChaudhary
जनपद रुद्रप्रयाग इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में है..लगातार हो रही भारी बारिश ने जिले के विभिन्न हिस्सों में भूधसाव और भूस्खलन की स्थिति पैदा कर दी है..जिसके कारण ग्रामीणों के आवासीय भवन, गौशालाएँ, सड़कें, पुल और कृषि खेती को भारी नुकसान हुआ है...खासकर बात अगर सारी न्याय पंचायत क्षेत्र के सिन्द्रवानी, ककोड़ा खाल, विजोरकोट और गैर आदि गांव की करें तो यहां ग्रामीणों को भू धसाव से भारी नुकसान हुआ है.. ग्रामीण इन दिनों यहां दहशत के साये में जी रहे हैं. उनकी रातों की नींद हराम हो गई हैं. लगातार गांव के लोग अपने घरों में पड़ी रही बडी-बडी दरारे और भूस्खलन को निहार रहे हैं. गांव में ऊपर से लैंडस्लाइड, तो नीचे जमीन धंस रही है...जिसके चलते अब स्थानीय लोग विस्थापन की मांग करने