PM मोदी के कार्यक्रम से पहले सैन्य धाम पर सवाल, RTI एक्टिविस्ट ने लगाए घोटाले के आरोपPunjabkesari TV
7 hours ago #Dehradunnews #SainyaDham #PMModi #CorruptionAllegations #RTIActivist #SainyaDhamIssue #VikeshNegi
राज्य स्थापना दिवस से ठीक पहले उत्तराखंड में सैन्य धाम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां 9 नवंबर को इस नवनिर्मित सैन्य धाम का लोकार्पण करने वाले हैं, वहीं इससे पहले RTI एक्टिविस्ट ने पीएम को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्टिविस्ट का दावा है कि इस परियोजना में नियमों की अनदेखी की गई, भूमि उपयोग से लेकर DPR तक में गड़बड़ी हुई और प्रधानमंत्री कार्यालय को गुमराह किया गया।