Begusarai पुलिस की दोहरी सफलता, पुजारी हत्याकांड का खुलासा और अवैध हथियार बरामदPunjabkesari TV
4 hours ago बेगूसराय पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है... पहले मामले में, पुलिस ने 12 मई को पुजारी शंभू सिंह की हत्या का खुलासा किया है... इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुजारी की हत्या की थी... आरोपियों ने बताया कि पुजारी का गांव की एक लड़की से अवैध संबंध था, जिससे परेशान होकर उन्होंने पुजारी की हत्या कर दी थी... वहीं दूसरे मामले में, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक रेगुलर बंदूक और 90 जिंदा गोली बरामद की है... पुलिस को यह सफलता लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव में मिली है... बरामद हथियार और गोली की जांच-पड़ताल सहित आगे की कार्रवाई चल रही है...