Bihar

Islampur Seat II इस्लामपुर विधानसभा सीट पर चिराग पासवान बिगाड़ेंगे RJD का खेल।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV

5 hours ago

इस्लामपुर विधानसभा सीट नालंदा लोकसभा के तहत आता है.......1951 में ही इस्लामपुर विधानसभा सीट अस्तित्व में आया था.........1951 में इस्लामपुर सीट से कांग्रेसr कैंडिडेट चौधरी मोहम्मद अफाक ने जीत हासिल की थी......बीच में हुए चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट शिवशरण प्रसाद शर्मा ने यहां से जीत हासिल की थी.....वहीं 1962 के चुनाव में स्वतंत्र पार्टी के कैंडिडेट श्याम सुंदर प्रसाद ने विरोधियों को मात दे दिया था....1967 में कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट एस एस प्रसाद ने इस्लामपुर में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी....1969 में यहां से प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट रामशरण प्रसाद सिंह ने इस्लामपुर में विरोधियों को शिकस्त दे दिया था.......1972 के चुनाव में निर्दलीय कैंडिडेट रामशरण प्रसाद सिंह ने एक बार फिर से जनता का भरोसा हासिल किया था.....वहीं 1977 में सीपीआई के कैंडिडेट कृष्णा बल्लभ प्रसाद सिंह ने इस्लामपुर में सभी विरोधियों को हरा दिया था.....1980 के चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट पंकज कुमार सिन्हा ने यहां जीत हासिल की थी......1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट रामस्वरूप प्रसाद ने जनता का भरोसा हासिल कर लिया था.....वहीं 1990 और 1995 के विधानसभा चुनाव में लगातार दो बार सीपीआई कैंडिडेट कृष्णा बल्लभ प्रसाद ने जीत हासिल किया था....2000 के चुनाव में इस्लामपुर सीट समता पार्टी के कैंडिडेट रामस्वरूप प्रसाद ने सभी विरोधियों को करारी शिकस्त दे दिया था.....वहीं 2005 के चुनाव में जेडीयू की टिकट पर प्रतिमा सिन्हा ने जीत हासिल कर लिया था....2010 के चुनाव में जेडीयू के ही टिकट पर राजीव रंजन ने विरोधियों को करारी शिकस्त दे दिया था.......वहीं 2015 के चुनाव में भी जेडीयू के कैंडिडेट चंद्रसेन प्रसाद ने जनता का समर्थन हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी......लेकिन 2020 के चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट राकेश कुमार रोशन ने बाजी पलट दिया था....