Tata Open cup- आखिर किस प्लेयर के किस्मत में लिखा है 2 करोड़ रुपए का इनाम, स्टील सिटी में 126 गोल्फ प्लेयर्स का हुआ जुटानPunjabkesari TV
7 hours ago टाटा ओपन गोल्फ कप के आयोजन से जमशेदपुर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है,,,इस प्रतियोगिता में शुभम जगलान और युवराज संधू ने तीसरे दिन संयुक्त बढ़त बना ली है,,,, दो करोड़ रुपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट का अंतिम दिन खिताब के लिए बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है,,,,,चार दिवसीय टाटा ओपन का आयोजन शहर के दो ऐतिहासिक गोल्फ कोर्स — बेलडीह और गोलमुरी गोल्फ क्लब में किया गया,,,,इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के कुल एक सौ छब्बीस पेशेवर गोल्फ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया,,, प्रतियोगिता स्ट्रोक-प्ले फॉर्मेट में होगी, जिसमें अठारह-अठारह होल के चार राउंड खेले जाएंगे,,,पहले और दूसरे राउंड के बाद टॉप पचास खिलाड़ी और टाई करने वाले खिलाड़ी आगे के राउंड के लिए क्वालिफाई कर गए थे,,,,