National

कड़ाके की सर्दी में भी राम भक्त घर-घर जाकर दे रहे हैं अक्षत और निमंत्रणPunjabkesari TV

1 year ago

इन दिनों पूरे उत्तर भारत समेत दिल्ली में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।  सर्दी के साथ-साथ कोहरा छाये रहने के कारण सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है और आज रविवार का दिन है तो ज्यादातर लोग इस सर्दी से बचने के लिए घरों मे छुपे हुए हैं लेकिन राम भक्त इतनी सर्दी औऱ धुंध के बावजूद सुबह से ही सड़कों पर निकले हैं औऱ जय श्री राम का नारा लगाते हुए घर-घर जाकर अयोध्या से आए हुए अक्षत औऱ मन्दिर का फोटो लोगों को दे रहे हैं औऱ लोगों से अपील कर रहे हैं कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही हो तो उस समय सभी लोग या तो अपने घरों में या फिर पास के मंदिरों मे पूजा पाठ अवश्य करें औऱ इस अक्षत को भगवान श्री राम का प्रसाद समझकर पूजा में उपयोग करें। यह तस्वीरें रजोकरी गांव की हैं।  वहीं राम भक्तों का कहना है कि उस दिन हम अपने इलाके को ही अयोध्या बनाएंगे।