National

गरीबी ‘दानव’ जैसी चुनौती, इसे खत्म करना जरूरी- RSSPunjabkesari TV

1 year ago

बढ़ती महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से परेशान आम जनता के दर्द का अहसास अगर राजनेताओं को हो जाए, तो इससे बड़ी भला क्या बात हो सकती है...लेकिन ये इतना आसान नहीं है...नेताओं तक आम जनता की तकलीफों को पहुंचाने का काम या तो मीडिया करता है या फिर विपक्ष...कई बार किसी सामाजिक संगठन द्वारा भी ऐसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाता हैं. इसी फेहरिस्त में अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS आगे आया है. आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने देश में बेरोजगारी और आय में बढ़ती असमानता पर चिंता व्यक्त की है. होसबोले ने कहा कि गरीबी देश के सामने एक दानव जैसी चुनौती के रूप में सामने आ रही है...