National

MP से Gujarat तक ‘जल प्रलय’, सरदार सरोवर बांध के खोले गए गेट | Heavy Rain | Gujarat FloodsPunjabkesari TV

9 days ago

मानसून जाने को है लेकिन देश के दो राज्यों में इस समय बारिश ने फिर जल प्रलय की स्थिति पैदा कर दी है... भारी बारिश के चलते तबाही का मंजर नजर आ रहा है... गुजरात और राजस्थान मौसम की मार झेल रहे हैं. दोनों ही राज्यों में बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. वहीं, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. गुजरात के दाहोद में भारी बारिश के चलते वानाकबोरी डैम ओवरफ्लो है. माही नदी पर बने इस डैम के ओवरफ्लो होने से आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा है. वहीं, मध्य प्रदेश में चंबल और शिप्रा नदी उफान पर हैं....