Sambhal Jama Masjid:संभल जामा मस्जिद के सदर Zafar Ali का खुलासा!,सपा सांसद Burke जाएंगे जेल! | SPPunjabkesari TV
3 weeks ago 24 नवंबर को संभल जामा मस्जिद में हुए बवाल में अब एक नया मोड़ सामने आया है...जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में सांसद जियाउर्रहमान बर्क का नाम सामने आने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं... इस मामले में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली का बयान अब एक अहम कड़ी बन चुका है... जफर अली ने बताय़ा की सांसद ने ही उन्हें यह कहा था कि भीड़ को इकट्ठा करना है और कोर्ट कमीशन को सर्वे करने नहीं देना है... यह बयान अब सांसद बर्क के खिलाफ पुलिस के पास एक मजबूत सबूत के रूप में है और इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावना भी बढ़ गई है...