National

Nimisha Priya Yemen Case: Houthis से कैसे बचेगी Indian Nurse निमिषा की जान? भारत सरकार कर रही प्रयासPunjabkesari TV

12 hours ago

केरल की नर्स निमिषा प्रिया की जिंदगी... इस वक्त एक नाजुक मोड़ पर खड़ी है... जिस महिला ने अपने परिवार को... सहारा देने के लिए परदेस की राह पकड़ी... आज वही महिला पराए मुल्क की अदालत में... हत्या की दोषी ठहराई जा चुकी है... और अब 16 जुलाई को उसे फांसी दी जानी है... लेकिन ये सिर्फ एक न्यायिक फैसला नहीं है... बल्कि एक तरह का मानवीय संकट है... जिसमें इंसाफ, कूटनीति, धर्म, और... भावनाएं आपस में उलझे हुए हैं... वहीं एक ओर जहां भारत सरकार निमिषा की... रिहाई के लिए प्रयासरत है... तो दूसरी ओर निमिषा का परिवार... दर-दर की चौखट पर न्याय की भीख मांग रहा है... जहां अब उम्मीद की आखिरी डोर है ब्लड मनी... जो यमन के कानून के मुताबिक... किसी को मौत से बचा सकती है... ऐसे में आइए विस्तार से जानते है... कि क्या है पूरा मामला...और कैसे ब्लड मनी निमिषा की जिंदगी को...; मौत के मुंह से बाहर निकाल सकती है...