Russia Ukraine War:रूस-यूक्रेन वॉर का क्यों नहीं निकल रहा कोई समाधान? | Zelensky | Putin | TrumpPunjabkesari TV
12 hours ago तीन साल से जारी रूस यूक्रेन युद्ध अब अपने सबसे भीषण और भयावह दौर में प्रवेश कर चुका है...;हर दिन युद्ध की आग और तेज होती जा रही है...;गोलियों की गूंज अब मिसाइलों और ड्रोन की गर्जना में तब्दील हो चुकी है...; हाल ही में रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के कई शहरों पर विनाशकारी हमला किया है...;इन हमलों में राजधानी कीव को मुख्य निशाना बनाया गया है...; बुधवार रात यूक्रेन की राजधानी कीव उस समय दहल उठी जब रूस ने मिसाइल और ड्रोन से एक के बाद एक कई हमले किए...; आसमान में उड़ते ड्रोन जब जमीन से टकराते तो आग की लपटें उठने लगती थीं और लोग चीखते चिल्लाते हुए अपने परिवार को लेकर सुरक्षित स्थान की ओर भाग रहे थे..