Pahalgam Attack: India ने Chenab नदी का पानी रोका,बूंद-बूंद के लिए तरसेगा Pakistan, Shahbaz परेशान!Punjabkesari TV
4 hours ago जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के ऊपर लगातार कार्रवाई में जुटा हुआ है....भारत के वॉटर स्ट्राइक से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है....भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करने के बाद चिनाब नदी का भी पानी रोक दिया है....भारत के द्वारा चिनाब नदी का पानी रोकने के बाद पाकिस्तान के हालात क्या होने वाले है....क्या पाकिस्तान में चिनाब नदी का पानी रोकने के बाद सुख पड़ेगा...भारत के वॉटर स्ट्राइक से पाकिस्तान को क्या-क्या नुकसान हो सकता है... भारत द्वारा चिनाब नदी का पानी रोके जाने के बाद पाकिस्तान की इंडस रिवर सिस्टम अथॉरिटी ने क्या बताया है..चलिए इस वीडियो में इन सभी बिंदु पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है...