National

Trump Tariffs on India:अमेरिका ने 92 देशों पर लगाया टैरिफ, ट्रंप ने China पर क्यों नहीं लगाया टैक्स?Punjabkesari TV

14 hours ago

एक अगस्त 2025 की तारीख हमेशा एक अहम मोड़ के रूप में याद रखी जाएगी....न केवल वैश्विक व्यापार जगत के लिए, बल्कि उन देशों के लिए भी जो अब तक अमेरिका को अपना मजबूत आर्थिक साझेदार मानते थे...लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस धारणा को पूरी तरह हिला कर रख दिया है.... ट्रंप, जो जनवरी में दूसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीते थे... अब पूरी दुनिया को अपनी ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के तहत नचाने में लगे हैं... कोई नहीं जानता कि वे अगला कदम क्या उठाएंगे... लेकिन एक चीज साफ है... ट्रंप को व्यापार घाटा बिल्कुल पसंद नहीं!....