Trump Putin Meeting: ट्रंप के बदले तेवर, भारत पर अब नहीं लगेगा टैरिफ?| Trump Tariff On India | USPunjabkesari TV
6 hours ago पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप के रुख में बदलाव देखा गया है...आमतौर पर टैरिफ को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देने वाले ट्रंप ने इस बार भारत और चीन पर शुल्क लगाने की जरूरत से इनकार किया है.... अब यह सुनकर आपके मन में भी सवाल आया होगा कि क्या वाकई पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप के तेवर भारत के प्रति बदले हैं?... क्या अब ट्रंप भारत पर फिर टैरिफ लगाएंगे?