नौकरी के नाम पर पैसों का खेल बेल, Agra Municipal Corporation में सफाईकर्मी के लिए रिश्वत की मांगPunjabkesari TV
3 months ago सरकार और प्रशासन भले ही सिस्टम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का दावा कर रहा हो... लेकिन भ्रष्टाचार नाम की दीमक सिस्टम को खोखला बनाए जा रहा है...ताजा मामला आगरा नगर निगम का है... ताजमहल की नगरी आगरा, जहां प्यार और इतिहास की गाथाएं हर गली में बिखरी हैं... लेकिन अब चर्चा है भ्रष्टाचार की, लालच की, और उन सपनों की, जो नौकरी के नाम पर कुचले जा रहे हैं...