Agra Girl Fall Case : बिना कपड़े होटल के कमरे से नीचे गिरी लड़की, फिर जो हुआ...Punjabkesari TV
3 hours ago #agragirlfallcase #agranews #crimenews #upnews
आगरा से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया,जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया..जी हां, आगरा के एक होटल की पहली मंजिल से एक युवती अचानक नीचे गिर गई,,,और गिरते वक्त उसके शरीर कपड़े का एक भी टुकड़ा नहीं था,,,यानी वो निर्वस्त्र थी.फिर क्या देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई,,आसपास के लोगों ने दौड़कर युवती को चादर से ढका और पुलिस को सूचना दे दी.गंभीर स्थिति में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया,लेकिन इस घटना ने कई सवालों और शक को जन्म दे दिया.