Ghaziabad में गटर में गिरा 9 साल का प्रिंस, लापरवाही ने छीन ली एक ओर जिंदगी !Punjabkesari TV
11 hours ago Ghaziabad में गटर में गिरा 9 साल का प्रिंस, लापरवाही ने छीन ली एक ओर जिंदगी !
#ghaziabad #ghaziabadgutteraccident #up #princeaccidentcase
मुरादनगर के दरगाह इलाके में नवनिर्मित शौचालय तब मौत का अड्डा बन गया, जब सोनू नाम के व्यक्ति का 9 साल का लाडला प्रिंस अचानक लापता हो गया. घंटों की बेचैनी भरी तलाश के बाद शाम 7 बजे परिवार और ग्रामीणों को शक हुआ तो इस नवनिर्मित शौचालय के गटर की ओर नजर पड़ी, वो जो दृश्य सामने आया वो किसी के भी कलेजे को चीर दे. 9 फीट गहरे गड्ढे में प्रिंस डूब चुका था. गटर से 1-2 फीट गंदे पानी को बाहर निकाल कर तब जाकर प्रिंस को इस खुले गटर से बाहर निकाला गया. जिसके फौरन बाद परिजन प्रिंस को गाजियाबाद के अस्पताल की ओर लेकर दौड़े, जहां डॉक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया.
#ghaziabad #ghaziabadgutteraccident #up #princeaccidentcase
मुरादनगर के दरगाह इलाके में नवनिर्मित शौचालय तब मौत का अड्डा बन गया, जब सोनू नाम के व्यक्ति का 9 साल का लाडला प्रिंस अचानक लापता हो गया. घंटों की बेचैनी भरी तलाश के बाद शाम 7 बजे परिवार और ग्रामीणों को शक हुआ तो इस नवनिर्मित शौचालय के गटर की ओर नजर पड़ी, वो जो दृश्य सामने आया वो किसी के भी कलेजे को चीर दे. 9 फीट गहरे गड्ढे में प्रिंस डूब चुका था. गटर से 1-2 फीट गंदे पानी को बाहर निकाल कर तब जाकर प्रिंस को इस खुले गटर से बाहर निकाला गया. जिसके फौरन बाद परिजन प्रिंस को गाजियाबाद के अस्पताल की ओर लेकर दौड़े, जहां डॉक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया.