Uttar Pradesh

Azam Khan पर सरकार मेहरबान, वापस मिली Y श्रेणी की Security, Commando रहेंगे तैनातPunjabkesari TV

2 months ago

#Azamkhan #upnews #security #viralvideo #trending #commando #samajwadiparty

अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान की सुरक्षा एक बार फिर बहाल कर दी गई है... उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें पहले की तरह Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है... इसके तहत अब आजम खान के साथ फिर से कमांडो तैनात रहेंगे... आजम खान की सुरक्षा उस वक्त वापस ले ली गई थी जब वे विभिन्न मामलों में जेल भेजे गए थे... हालांकि, जेल से रिहा होने और राजनीतिक गतिविधियों में फिर से सक्रिय होने के बाद अब प्रशासन ने उनकी सुरक्षा पुनः बहाल कर दी है...