Bijnor:24 घंटे से Hanuman जी की परिक्रमा कर रहा Dog, देख कर श्रद्धालु हुए दंग!,मेले जैसा माहौलPunjabkesari TV
1 hour ago
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक अनोखी और अद्भुत घटना देखने को मिली है। नंदपुर गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर में पिछले 48 घंटे से एक कुत्ता लगातार हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा है। बिना थके, बिना रुके, यह दृश्य श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है।लोग इसे केवल एक कुत्ते का व्यवहार नहीं मान रहे, बल्कि इसे हनुमान जी के प्रति निष्ठा और भक्ति का प्रतीक बता रहे हैं। मंदिर समिति ने कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए पॉलीथीन लगाई और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की। देखिए इस अद्भुत चमत्कार को और जानिए कैसे आस्था और भक्ति कभी सीमित नहीं होती।