केमिकल से नहर हुई नाले में तब्दील, कब तक गांव वाले होंगे कैंसर का शिकार ?Punjabkesari TV
1 hour ago गाजियाबाद के लोनी इलाके में औद्योगिक विकास अब ग्रामीणों के लिए ज़हर बनता जा रहा है.. ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी आसपास के गांवों के भू-जल को लगातार दूषित कर रहा है...; हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि गांवों में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां फैलने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है..