Kanwar Yatra 2025:UP के इस शहर में bulldozer से शिव भक्तों पर बरसाए फूल, देखें तस्वीरेंPunjabkesari TV
6 hours ago देशभर में जहां उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार को बुलडोजर वाली सरकार के रूप में भी पहचाना जाता है तो वहीं अब इस बुलडोजर की सरकार की पहचान की झलक कावड़ यात्रा पर भी पड़ती हुई नजर आ रही है...जहां हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए लौटते हुए शिव भक्तों पर मेरठ में बाकायदा बुलडोजर पर चढ़कर पुष्प वर्षा की गई...ये नजारा वाकई देखने में अजब गजब था कि अब तक दूसरों के घरों और इमारत को जमींदोज करने वाला बुलडोजर अब शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है...वही पुष्पवर्षा करने वालों में शामिल मनिंदर विहान ने कहा कि श्रद्धालु जिस मेहनत और ईमानदारी से गंगाजल लेकर निकलते हैं...उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है आए यही सोचकर बुलडोजर से पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गई...साथ ही उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बाबा बुलडोजर की सरकार है और बुलडोजर से पुष्प वर्षा की जाए....