Love Muhammad Controversy : नहीं थम रहा ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद, Ghaziabad में घरों में पोस्टर लगाने का विरोधPunjabkesari TV
1 hour ago आई लव मोहम्मद विवाद...वही विवाद जो इस समय विवादों के केंद्र में है....जिसकी वजह से बरेली में हिंसा तक देखने को मिली है....इस विवाद का असर अब देश के अन्य इलाकों में भी देखने को मिल रहा है...मोहम्मद से कितनी मोहब्बत है...इसको जताने की तस्वीर गली-गली मोहल्लों से सामने आ रही है....गाड़ियों पोस्टर हो या दीवारों पर पोस्टरों का चिपकना...आलम ये है कि, रियल दुनिया से लेकर रील तक हर जगह ये मुद्दा छाया हुआ है...और इसी क्रम में यूपी का गाजियाबाद भी अछूता नहीं है...