Kaushambi में नाबालिग से रेप आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली, अवैध हथियार बरामदPunjabkesari TV
5 hours ago कौशांबी जिले में घर में ले जाकर नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई....मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी...जिससे वह घायल हो गया और उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है...ये मुठभेड़ सराय अकिल थाना क्षेत्र में हुई....जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को सराय अकिल पुलिस को सूचना दी गई कि आरोपी महेश कुमार ने 4 वर्षीय नाबालिग बच्ची को अपने घर ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया...इस सूचना पर तत्काल थाना सराय अकिल ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया...जिसके बाद पुलिस आरोपी महेश कुमार की तलाश में जुट गई...आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी राजेश कुमार ने एक टीम का भी गठन कर दिया...आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सराय अकिल पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी...इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दुष्कर्म का आरोपी महेश कुमार बकोढा तिराहा पर खड़ा है...इस सूचना पर तत्काल सराय अकिल पुलिस ने बकोढा तिराहा पर आरोपी को घेर लिया...अपने आप को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया... जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में घुटने के नीचे गोली लग गयी... जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...