Uttar Pradesh

Nishad की ताकत को मत अजमाओ’, पोस्टरों से गठबंधन में हलचल, आखिर क्या है Sanjay Nishad का प्लान ?Punjabkesari TV

4 hours ago

अगर जातीय  सियासत के मुफीद पिच पर खेल रहे बल्लेबाज को बैटिंग न मिले तो नाराजगी व्यक्त की जाती है...अब यूपी में लगे इन पोस्टरों में भी नाराजगी भरी है...दरअसल, बीजेपी सरकार के सहयोगी निषाद पार्टी(Nishad Party)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद  पिछले कुछ दिनों से बीजेपी से नाराज है...सरकार पर उपेक्षा आरोप भी लगा चुके हैं...यहां तक कि इशारों में ही इशारों में गठबंधन तोड़ने की चेतावनी तक दे चुके हैं...और अब इसी को लेकर उनके घर के बाहर पोस्टर लगे हुए हैं....जिनमें साफतौर पर लिखा है...निषाद की ताकत को मत अजमाओ..भरोसे को यूं मत गवाओ...उनका साफतौर पर इशारा बीजेपी की तरफ है....और पोस्टरों ये भी जाहिर हो चुका है कि, संजय निषाद अब भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं...हालांकि उनकी ये नाराजगी आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर दवाब बनाने का हिस्सा है या वो अब नई साथियों की तलाश में है...ये वक्त ही बताएगा