Uttar Pradesh

Bijnor Police Line में ड्यूटी ने उठाया Danger कदम, नशीला पदार्थ पीकर खुद को...Punjabkesari TV

4 hours ago

वर्दी की शान, कर्तव्य का जज्बा, और समाज की सुरक्षा का वादा...ये किसी पुलिसकर्मी का फलसफा होता है...लेकिन क्या हो जब वर्दी पहनने वाला खुद अपने भीतर की जंग हारने लगता है...  बिजनौर पुलिस लाइन से सामने आई एक ऐसी खबर, जो न केवल एक सिपाही की जिंदगी की त्रासदी बयां करती है, बल्कि हमारे समाज और सिस्टम के सामने कई सवाल खड़े करती है... पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने उस वक्त सबको चौंका दिया, जब उसने नशीला पदार्थ खाकर अपनी जिंदगी को खतरे में डाल दिया... हालत गंभीर होने के कारण उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती किया गया...