Kushinagar Police का ऑपरेशन ‘व्हील चेयर’, कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए दोनों शोहदेPunjabkesari TV
4 hours ago माफ कर दीजिए, अब ऐसी गलती नहीं होगी...' ये शब्द व्हीलचेयर पर बैठे उन बदमाशों के हैं जिनका हौसला कल तक आसमान पर था...;मगर जब कुशीनगर पुलिस की गोली टांग में लगी तो वही सिर झुकाकर रहम की भीख मांगने लगे... दरअसल कुशीनगर में लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले दो मनचलों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है...जिसके बाद उन्होंने अपनी गलतियों पर माफी मांगी है....इस गिरफ्तारी में पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं...एसपी ऑफिस से व्हीलचेयर पर बैठकर निकल रहे और रोते हुए अपने गुनाहों को माफी मांग रहे ये बदमाश शायद सीएम योगी की नसीहत को भूल गए....सीएम योगी ने कहा था कि अगर यूपी में बहन बेटियों को छेड़ा तो आगे वाले चौराहे पर यमराज बैठे दिखाई देंगे कुशीनगर में भी ऐसा ही हुआ....