Kasganj में Mandir Pujari की तंत्र-मंत्र की इस कहानी ने तहलका मचा दिया!, तस्वीरें वायरल हुई तो...Punjabkesari TV
4 hours ago #kasganjtemplecontroversy #tantravidyaviralvideo #upviralvideo #kasganj
कासगंज मंदिर में तंत्र विद्या का मामला.जहां एक तरफ़ मंदिर में भक्ति और आस्था की गूंज होती है, वहीं कासगंज के नदरई गेट चौराहे पर बने मंदिर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मंदिर के पुजारी पर रात में तंत्र विद्या करने, मुर्गे की बलि देने, और भक्तों से ठगी करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में पुजारी तंत्र साधना करते नज़र आ रहे हैं. मंदिर कमेटी ने पुजारी को हटा दिया है और प्रशासन से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।वहीं पुजारी शिवम पाठक ने पलटवार करते हुए मंदिर कमेटी पर कब्ज़े का आरोप लगाया है और सीएम योगी से जांच की मांग की है।