Uttar Pradesh

Journalist Raghvendra Bajpai Murder Case के दो शूटर एनकाउंटर में मारे गए | UP Police EncounterPunjabkesari TV

2 hours ago

सीतापुर में करीब 5 महीने पहले हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड मामले में पुलिस ने एनकाउंटर किया है...नोएडा एसटीएफ टीम और सीतापुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में हत्याकांड में शामिल दोनों अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है...दरअसल ये एनकाउंटर सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र में हुआ है..पिछले करीब 5 महीने से पुलिस को इन दोनों हत्यारों की तलाश थी...अब पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया है...बता दें कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपई की हत्या में शामिल रहे इन दोनों बदमशों के ऊपर पुलिस ने 1-1 लाख का इनाम रखा था....दोनों बदमाश सीतापुर के जिले के रहने वाले हैं....दोनों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान और संजय तिवारी उर्फ शकील के तौर पर हुई है....वही एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दोनों वांछित थे...शूटरों की पहचान संजय तिवारी उर्फ अकील खान और राजू तिवारी उर्फ रिजवान के रूप में हुई है...दोनों मिश्रित के अटवा निवासी हैं...इन पर हत्या का प्रयास, हत्या और अन्य कई गंभीर मामले दर्ज थे...