Uttar Pradesh

Ram Swaroop College विवाद पर SP छात्र सभा का राजभवन पर जोरदार प्रदर्शन, काटा बवालPunjabkesari TV

1 hour ago

#SPStudentsProtest #RajBhavanProtest #RamswaroopCollege #StudentLathicharge #UniversityDispute #LucknowNews #StudentRights #SPStudentWing

लखनऊ में सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने राजभवन पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन रामस्वरूप कॉलेज के छात्रों के समर्थन में किया गया। दरअसल, कॉलेज की मान्यता खत्म होने के बावजूद छात्रों को प्रवेश दिया गया था। इसको लेकर छात्रों ने विरोध किया था, जिसके दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। मामले में सीओ समेत तीन अफसरों पर कार्रवाई की गई है। इसी को लेकर आज सपाईयों ने राजभवन पर जोरदार प्रदर्शन किया और छात्रों के हक की आवाज बुलंद की।