Uttar Pradesh

Hapur: प्यार, शादी और फिर मुकदमा...,पत्नी बनी दारोगा तो पति पर दर्ज करा दी FIRPunjabkesari TV

19 hours ago

मिली कामयाबी तो रिश्ते भूल गए वो,, जैसे तारों को ज़मीन का एहसास न रहा,,,जी हां,,, प्यार, भरोसा, त्याग और फिर आरोपों की आग, हापुड़ से सामने आई ये कहानी सिर्फ एक पति-पत्नी का विवाद नहीं, बल्कि समाज से सवाल है क्या वर्दी पहनते ही रिश्ते उतर जाते हैं? एक तरफ रोते हुए पति का दावा कि जिसे मैंने पढ़ाया, उसी ने मुझे अपराधी बना दिया,,,तो वहीं दूसरी तरफ महिला दरोगा का आरोप ये कि दहेज और ज़ुल्म से बचाने के लिए FIR ही आखिरी रास्ता था,,,