uttarakhand

Nepal crisis का India में असर, Champawat में कारोबार ठप, Indo-Nepal border बंद, सूना पड़ा मीना बाजारPunjabkesari TV

15 hours ago

नेपाल इन दिनों बड़े राजनीतिक और सामाजिक संकट से गुजर रहा है। Gen-Z आंदोलन ने जहां नेपाल की सियासत को हिला कर रख दिया, वहीं इसका सीधा असर भारत-नेपाल सीमा से जुड़े उत्तराखण्ड के चंपावत जिले पर भी पड़ रहा है। नेपाल में भड़के आंदोलन के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर आवाजाही बंद है, जिससे बनबसा का ऐतिहासिक मीना बाजार सूना पड़ गया है। 800 से ज्यादा दुकानों में से 70% दुकानें बंद हैं और जो दुकानें खुली हैं, उनमें भी ग्राहकों का नामोनिशान नहीं है। पहले रोजाना 4 से 5 हजार नेपाली ग्राहक आते थे, लेकिन अब तीन महीने में करीब 1.5 करोड़ का नुकसान हो चुका है।