CM Dhami Cabinet विस्तार पर गहमागहमी, Congress ने बताया ‘बीरबल की खिचड़ी’Punjabkesari TV
5 hours ago उत्तराखंड विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र 19 अगस्त से गैंरसैंण में शुरु हो रहा है....लेकिन संसदीय कार्य मंत्री की कुर्सी अभी तक खाली है....ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार संचालन की जिम्मेदारी किसके पास होगी....हालांकि इसी बीच सीएम धामी बीते क महीने में दो बार दिल्ली का दौरा कर पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है...ऐसे में माना जा रहा है....ये मुलाकातें मंत्रिमंडल विस्तार की दिशा में अहम कड़ी हैं....