'धन्य है वो जीवन जो शिक्षक का मिला है...' राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित Manju Bala ने की Punjab Kesari से खास बातचीतPunjabkesari TV
2 days ago #delhi #DrManjuBala #TeachersDay #PresidentsAward #UttarakhandTeacher #ChamapavatTeacher
चंपावत की प्रधानाध्यापिका डॉ. मंजू बाला को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार त्रिभाषा तकनीक से शिक्षा को सरल बनाने के लिए दिया गया है। डॉ. मंजू बाला उत्तराखंड की एकमात्र शिक्षिका हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। वह हिंदी, अंग्रेजी और कुमाऊंनी में पढ़ाती हैं...... मंजू बाला इस वर्ष यह पुरस्कार पाने वाली उत्तराखंड की एकमात्र शिक्षिका हैं। 2005 से प्राथमिक शिक्षा में कार्यरत डा. मंजू गांव में किराए के कमरे में रहती हैं। अपने विद्यालय के बच्चों के साथ ही हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी इंग्लिश की कोचिंग देती हैं।