uttarakhand

Haldwani में Igas-Bagwal की अद्भुत छटा, Gargi River पर पहली बार भव्य दीपदानPunjabkesari TV

1 day ago

#Haldwaninews #Igasbagwalfestival #Gargiriver #Deepdanprogram #OldDiwali

हल्द्वानी में इस बार बूढ़ी दिवाली यानी इगास-बग्वाल का पर्व अपने सबसे भव्य रूप में नजर आया। पहली बार गार्गी नदी के तट पर आयोजित विशाल दीपदान समारोह ने पूरे चित्रशिला घाट को दिव्य आलोक से भर दिया। हल्द्वानी नगर निगम की इस पहल में सैकड़ों लोग पारंपरिक कुमाऊंनी वेशभूषा में जुटे और एक साथ दीप प्रज्वलित कर संस्कृति, परंपरा और श्रद्धा की अनूठी मिसाल पेश की। आतिशबाज़ी, लोकगीत, ढोल-नगाड़ों और दीपों की रौशनी ने घाट को पर्व जैसा नहीं, बल्कि आस्था के महोत्सव में बदल दिया। यह आयोजन सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि कुमाऊं की सांस्कृतिक अस्मिता का भी उत्सव बना...; जहां लोगों ने अपनी परंपरा को संजोने और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।