आपदा पीड़ितों के आंसू पोंछने गांव पहुंचे CM, प्रभावितों के साथ बैठकर किया भोजन, दी आर्थिक सहायताPunjabkesari TV
11 hours ago बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग ज़िले के वसुकेदार क्षेत्र के भौंर गांव पहुंचे...; वो गांव, जो हाल की आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई दुकानें मलबे में दब गई ...; मौके पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की...; हाल-चाल जाना...; और भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।